ग्रामकैश रेफरल रेस प्रतियोगिता में भी बहुत सारे किसान भाइयों ने भाग लिया और ग्रामोफ़ोन रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से अपने किसान मित्रों को ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ा। इस पूरी प्रक्रिया से किसान भाइयों ने खूब सारे ग्रामकैश की कमाई कर ली है। आज के इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे ग्रामकैश रेफरल रेस के अंतर्गत 4 से 10 अप्रैल के बीच कौन से किसान बन गए हैं विजेता और जीतें हैं आकर्षक इनाम।
ये हैं टॉप 5 किसान
सभी विजेताओं की ग्रामोफ़ोन की तरफ से शुभकामनाएं। ऐसे ही अपने गांव कस्बे के ज्यादा से ज्यादा किसान मित्रों को रेफरल प्रक्रिया के माध्यम से ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ते जाएँ और खूब सारे ग्रामकैश कमाते जाएँ।
फरवरी महीने में हुए ग्रामकैश रेफरल रेस प्रतियोगिता की तरह ही मार्च महीने में हुई प्रतियोगिता में भी बहुत सारे किसान भाइयों ने भाग लिया और ग्रामोफ़ोन रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से अपने किसान मित्रों को ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ा। इस पूरी प्रक्रिया से किसान भाइयों ने खूब सारे ग्रामकैश की कमाई कर ली है। आज के इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे ग्रामकैश रेफरल रेस (मार्च) के दूसरे हफ्ते में टॉप 5 में रहकर कौन से किसान बन गए हैं विजेता और जीतें हैं आकर्षक इनाम।
ये हैं टॉप 5 किसान
सभी विजेताओं की ग्रामोफ़ोन की तरफ से शुभकामनाएं। ऐसे ही अपने गांव कस्बे के ज्यादा से ज्यादा किसान मित्रों को रेफरल प्रक्रिया के माध्यम से ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ते जाएँ और खूब सारे ग्रामकैश कमाते जाएँ।
ग्रामकैश रेफरल रेस प्रतियोगिता के अंतर्गत बहुत सारे किसान भाई भाग ले रहे हैं और ग्रामोफ़ोन रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से अपने किसान मित्रों को ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ रहे हैं। इससे किसान भाई खूब सारे ग्रामकैश की कमाई भी कर रहे हैं। आज के इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे ग्रामकैश रेफरल रेस में 13 से 20 मार्च के बीच टॉप 5 में रहकर कौन से किसान बन गए हैं विजेता और जीतें हैं आकर्षक इनाम।
ये हैं टॉप 5 किसान
आप सभी किसान भाई ज्यादा से ज्यादा किसान मित्रों को रेफरल प्रक्रिया के माध्यम से ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ें। सबसे ज्यादा ग्रामकैश जीतने वाले टॉप 5 प्रतिभागी किसान को अगले हफ्ते भी दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार। साथ ही आप अर्जित किये गए ग्रामकैश की मदद से ग्रामोफ़ोन ऐप के माध्यम से आकर्षक डिस्काउंट के साथ कृषि उत्पादों की खरीदी भी कर सकते हैं।
तो देर किस बात की ‘ग्रामकैश रेफरल रेस’ में सबसे आगे रहने के लिए रेफरल प्रक्रिया किसान मित्रों को जोड़ते जाएँ और ज्यादा से ज्यादा ग्रामकैश अर्जित कर ग्रामोफ़ोन ऐप के ‘ग्राम बाजार’ से भारी छूट पर कृषि उत्पादों की खरीदी संग उपहारों की सौगात भी जीतते जाएँ।
फरवरी महीने में हुए ग्रामकैश रेफरल रेस में भाग लेकर बहुत सारे किसान भाइयों ने ग्रामकैश की बंपर कमाई के साथ साथ आकर्षक उपहार भी जीते। किसानों के इसी जोश को देखते हुए ग्रामोफ़ोन फिर एक बार शुरू कर रहा है ग्रामकैश रेफरल रेस।
इसबार ‘ग्रामकैश रेफरल रेस’ प्रतियोगिता 13 मार्च से 10 अप्रैल तक चलाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में हर हफ्ते ज्यादा से ज्यादा किसान मित्रों को रेफरल प्रक्रिया के माध्यम से ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ने और सबसे ज्यादा ग्रामकैश जीतने वाले टॉप 5 प्रतिभागी किसान हर हफ्ते बनेंगे विजेता।
गौरतलब है की इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको अपने मित्र को अपने ग्रामोफ़ोन ऐप से साझा किये गए रेफरल कोड के माध्यम से ही ऐप डाउनलोड करवाना होगा और फिर उनसे पहली खरीदी करवानी होगी। इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपको कुल 150 ग्रामकैश मिलेंगे और आपके माध्यम से जुड़ने वाले किसान मित्र को मिलेंगे 100 ग्रामकैश।
✨🎁हर हफ्ते जीतेंगे 5 भाग्यशाली विजेता✨🎁
🤩पहले भाग्यशाली विजेता को मिलेगा ब्लूटूथ स्पीकर 🎁
🤩दूसरे व तीसरे भाग्यशाली विजेता को मिलेगा ट्रैवल बैग🎁
🤩चौथे व पांचवें भाग्यशाली विजेता को मिलेगा दीवार घड़ी🎁
तो देर किस बात की ‘ग्रामकैश रेफरल रेस’ में सबसे आगे रहने के लिए रेफरल प्रक्रिया किसान मित्रों को जोड़ते जाएँ और ज्यादा से ज्यादा ग्रामकैश अर्जित कर ग्रामोफ़ोन ऐप के ‘ग्राम बाजार’ से भारी छूट पर कृषि उत्पादों की खरीदी संग उपहारों की सौगात भी जीतते जाएँ।
ग्रामकैश रेफरल रेस प्रतियोगिता में बहुत सारे किसान भाइयों ने भाग लिया और ग्रामोफ़ोन रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से अपने किसान मित्रों को ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ा। इस पूरी प्रक्रिया से किसान भाइयों ने खूब सारे ग्रामकैश की कमाई कर ली है। आज के इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे ग्रामकैश रेफरल रेस के दूसरे हफ्ते में टॉप 5 में रहकर कौन से किसान बन गए हैं विजेता और जीतें हैं आकर्षक इनाम।
देखें टॉप 5 किसान
फरवरी महीने में हुए ग्रामकैश रेफरल रेस प्रतियोगिता की तरह ही मार्च महीने में भी यह प्रतियोगिता शुरू होने वाली है। जिसमे भाग लेकर आप ग्रामकैश की कमाई के साथ साथ जीत पाएंगे आकर्षक इनाम भी, तो ग्रामोफ़ोन ऐप से जुड़े रहें और प्रतियोगताओं में भाग लेते रहें।
ग्रामकैश रेफरल रेस प्रतियोगिता के अंतर्गत बहुत सारे किसान भाई भाग ले रहे हैं और ग्रामोफ़ोन रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से अपने किसान मित्रों को ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ रहे हैं। इससे किसान भाई खूब सारे ग्रामकैश की कमाई कर रहे हैं। आज के इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे ग्रामकैश रेफरल रेस के पहले हफ्ते में टॉप 5 में रहकर कौन से किसान बन गए हैं विजेता और जीतें हैं आकर्षक इनाम।
देखें पहले हफ्ते के टॉप 5 किसान
ग्रामकैश रेफरल रेस प्रतियोगिता आगामी 28 फरवरी तक जारी रहेगा और आप सभी किसान भाई ज्यादा से ज्यादा किसान मित्रों को रेफरल प्रक्रिया के माध्यम से ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ें। सबसे ज्यादा ग्रामकैश जीतने वाले टॉप 5 प्रतिभागी किसान को अगले हफ्ते भी दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार। साथ ही आप अर्जित किये गए ग्रामकैश की मदद से ग्रामोफ़ोन ऐप के माध्यम से आकर्षक डिस्काउंट के साथ कृषि उत्पादों की खरीदी भी कर सकते हैं।
तो देर किस बात की ‘ग्रामकैश रेफरल रेस’ में सबसे आगे रहने के लिए रेफरल प्रक्रिया किसान मित्रों को जोड़ते जाएँ और ज्यादा से ज्यादा ग्रामकैश अर्जित कर ग्रामोफ़ोन ऐप के ‘ग्राम बाजार’ से भारी छूट पर कृषि उत्पादों की खरीदी संग उपहारों की सौगात भी जीतते जाएँ।
नमस्कार किसान भाइयों, ग्रामोफ़ोन रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से अपने किसान मित्रों को ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ कर बहुत सारे किसान भाई खूब सारे ग्रामकैश की कमाई कर रहे हैं और फिर इन्हीं ग्रामकैश के साथ आकर्षक छूट के साथ कृषि उत्पादों की खरीदी भी कर रहे हैं। आप सभी किसान भाइयों के इसी जोश को देखते हुए ग्रामोफ़ोन शुरू कर रहा है ‘ग्रामकैश रेफरल रेस’ जिसमे भाग लेकर आप ग्रामकैश की कमाई के साथ साथ कई आकर्षक इनाम भी हर हफ्ते जीत सकते हैं।
‘ग्रामकैश रेफरल रेस’ प्रतियोगिता की शुरुआत 14 फरवरी से हो गई है और यह 28 फरवरी तक चलाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में हर हफ्ते ज्यादा से ज्यादा किसान मित्रों को रेफरल प्रक्रिया के माध्यम से ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ने और सबसे ज्यादा ग्रामकैश जीतने वाले टॉप 5 प्रतिभागी किसान हर हफ्ते बनेंगे विजेता।
गौरतलब है की इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको अपने मित्र को अपने ग्रामोफ़ोन ऐप से साझा किये गए रेफरल कोड के माध्यम से ही ऐप डाउनलोड करवाना होगा और फिर उनसे पहली खरीदी करवानी होगी। इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपको कुल 150 ग्रामकैश मिलेंगे और आपके माध्यम से जुड़ने वाले किसान मित्र को मिलेंगे 100 ग्रामकैश।
तो देर किस बात की ‘ग्रामकैश रेफरल रेस’ में सबसे आगे रहने के लिए रेफरल प्रक्रिया किसान मित्रों को जोड़ते जाएँ और ज्यादा से ज्यादा ग्रामकैश अर्जित कर ग्रामोफ़ोन ऐप के ‘ग्राम बाजार’ से भारी छूट पर कृषि उत्पादों की खरीदी संग उपहारों की सौगात भी जीतते जाएँ।