मध्यप्रदेश के किसानों के लिए खुशख़बरी: मंडी में चना बेचने और खरीदने की लिमिट खत्म

Good news for farmers of MP Limit for selling and buying Gram in Mandi ends

मध्य प्रदेश के चना किसानों के लिए सरकार की तरफ से एक खुशख़बरी आई है। सरकार ने मंडी में चना बेचने और खरीदने की पहले से निर्धारित लिमिट को अब खत्म कर दिया है। इसका मतलब हुआ की अब किसान जितना चाहें उतना चना मंडी में बेच सकते हैं।

ग़ौरतलब है की अभी तक किसानों को एक बार में सिर्फ 25 क्विंटल चना मंडी में बेचने की ही छूट थी। लेकिन सरकार के लिमिट को हटाने के निर्णय के बाद अब किसान अपनी पूरी उपज एक साथ मंडी में बेच पाएंगे और उन्हें अब मंडी के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बता दें की इस बार मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर चने की खरीद 30 जून तक जारी रहेगी। प्रदेश में इस बार 4875 रुपए के समर्थन मूल्य पर चना की खरीद हो रही है।

स्रोत: न्यूज़18

Share

जानें सरसों एवं चना का समर्थन मूल्य और पंजीकरण संबंधी जानकारी

सरसों एवं चना की फसल की कटाई का समय आ गया है ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से इन दोनों फसलों का समर्थन मूल्य निर्धारित कर दिया गया है। चने का समर्थन मूल्य जहाँ 4875 रुपये रखा गया है वहीं सरसों का समर्थन मूल्य 4425 रुपये निर्धारित किया गया है। 

पंजीयन संबंधी जानकारी

  • पंजीयन के लिए किसान को अपने उँगलियों के निशान देने होंगे।
  • इसके अलावा आवश्यक दस्तावेज़ों में आधार कार्ड, जनआधार कार्ड/भामाशाह कार्ड, फसल से जुड़े दस्तावेज़ के लिए गिरदावरी, बैंक पासबुक की फोटोप्रति, गिरदावरी के पी-35 का क्रमांक एवं दिनांक उपलब्ध करवाने होंगे। 
  • बता दें की एक मोबाइल नम्बर से सिर्फ एक किसान का पंजीकरण हो सकता है। पंजीयन के लिए किसान को 31 रुपये का भुगतान करना होगा।
Share