बिजली उपभोक्ताओं को सरकार का तोहफा, होगा 780 रूपए तक का लाभ

Government's gift to electricity consumers there will be a benefit of up to Rs 780

राजस्थान सरकार राज्य के बिजली उपभोगक्ताओं के लिए एक तोहफा लेकर आई है। इसके तहत उपभोक्ताओं को बिजली बिल में 780 रूपए तक का फायदा होगा। इस योजना में बीपीएल, लघु घरेलु और सामान्य घरेलु उपभोक्तओं को शामिल किया गया है। जिन्हें प्रति यूनिट बिजली दर के हिसाब से बिजली बिल में 256 रूपए से लेकर अधिकतम 780 रूपए तक का लाभ होगा।

इस योजना के तहत 50 यूनिट बिजली खर्च करने पर उपभोक्ता को एक भी रूपए नहीं भरने होगें। कहने का मतलब यह है कि 50 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर न तो उसका फिक्स चार्ज भरना होगा और न ही टैक्स या और कुछ देना पड़ेगा। वहीं इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा राज्य के बीपीएल और लघु घरेलू उपभोक्ताओं को होगा। वो इसलिए क्योंकि पहले से ही इन उपभोगक्ताओं को आम उपभोक्ताओं के मुकाबले प्रति यूनिट बिजली दर सस्ती मिल रही है। जहां इस योजना के बाद अब इन उपभोक्ताओं को दोगुना लाभ मिलेगा।

स्रोत: भास्कर

कृषि क्षेत्र व आपके जीवन से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share