केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की तरफ से यह घोषणा की गई है की देश के लगभग एक तिहाई जिले के किसानों को मुफ्त बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे। यह बीज जुलाई महीने से शुरू हो रहे खरीफ सीजन की तिलहन फसलों के होंगे।
बता दें कि इस योजना के अंतर्गत केद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकारों के साथ अप्रैल माह से चर्चा चल रही थी। अब खबर आई है की मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात और छत्तीसगढ़ के 41 जिले में इस योजना का लाभ किसान उठा सकेंगे। इन मुफ्त में बांटे जाने वाले बीजों से करीब 1.47 लाख हेक्टेयर भूमि में तिलहन फसलों की बुआई होगी।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।