फसलों के बर्बाद होने पर सरकार देगी मुआवजा, ये है उपयोगी स्कीम

Government will give compensation for the destruction of crops

किसान द्वारा कठिन मेहतन कर के उगाये गए फसलों को कई बार मौसम व प्राकृतिक आपदा के कारण क्षति का सामना करना पड़ता है। इससे किसानों की भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है।

इस समस्या के समाधान हेतु केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसी ही एक योजना हरियाणा सरकार भी चला रही है और इस योजना के माध्यम से बागवानी फसलों की खेती करने वाले किसानों को खराब मौसम व प्राकृतिक आपदाओं की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई की जाती है।

यह योजना है “मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना” और इसके अंतर्गत कुल 21 सब्जियों, फलों व मसाला फसलों को शामिल किया गया है। इसके तहत सब्जी व मसाला फसलों की क्षति पर 30 हजार रुपए एवं फल वाली फसलों की क्षति पर 40 हजार रुपए की बीमा राशि मिलेगी। इसका लाभ लेने के लिए किसानों को “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर अपनी फसल व क्षेत्र का पंजीकरण करते वक़्त इस योजना का विकल्प चुनना होगा।

स्रोत: कृषि जागरण

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share