मछली रिटेल आउटलेट खोलने के लिए सरकार देगी 50% सब्सिडी

Government will give 50% subsidy to open fish retail outlet

अगर आप मछली रिटेल आउटलेट खोलना चाहते है पर आपके पास इसके लिए पैसे नहीं हैं तो अब आपको निराश होने की जरुरत नहीं है। दरअसल केंद्र सरकार की मदद से मध्य प्रदेश सरकार किसानों को मछली रिटेल आउटलेट खोलने के लिए 50% की सब्सिडी दे रही है।

मध्य प्रदेश के सभी निवासी इस सब्सिडी को प्राप्त कर सकते है, हालाँकि इसमें प्राथमिकता अनुसूचित जन जाति, अनुसूचित जाति, महिला तथा बेरोजगार युवाओं को दी जाएगी। आउटलेट खोलने हेतु 100 वर्गफ़ीट की जगह जरूर होनी चाहिए। आउटलेट खुलने के बाद इसके मैंटेनस की सारी ज़िम्मेदारी हितग्राही की होगी।

बता दें की एक मछली आउटलेट को खोलने में तक़रीबन 10 लाख रुपये का खर्च आता है। सरकार इस पूरी रकम का आधा यानी 50% सब्सिडी के रूप में देगी और शेष खर्च हितग्राही को स्वयं करना होगा। इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने जिले के कृषि विभाग या फिर क्षेत्रीय कृषि विभाग जा सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

Share