चाय की खेती का आधा खर्च उठाएगी सरकार, उठाएं बंपर सब्सिडी का लाभ

Government will bear half the cost of tea cultivation

जब चाय की खेती की बात आती है तो आमतौर पर उत्तर पूर्वी राज्यों के नाम ही सामने आते हैं। पर आजकल कई अन्य राज्यों में भी सरकार चाय की खेती को बढ़ावा दे रही है। इन्हीं में से एक राज्य है बिहार जो वर्तमान में भारत का पांचवां सबसे बचा चाय उत्पादक राज्य है। यहाँ के किशनगंज, कटिहार, अररिया एवं पूर्णिया में चाय की खेती बड़े स्तर पर की जाती है।

राज्य सरकार यहाँ पर चाय के उत्पादन को बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है। इसके अंतर्गत चायपत्ती की ढुलाई के उपयोग में आने वाले वाहनों पर सरकार भारी सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है। उद्यानिकी फसल योजना के अंतर्गत बिहार के किसान चाय की खेती करने पर 50% की सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। उद्यानिकी विभाग ने चाय का खेती करने की लागत 4,94,000 रुपये प्रति हेक्टेयर लागत तय की है। इस पूरी लागत का आधा यानी 2,47,000 रुपये किसान सब्सिडी के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।

स्रोत: लाइव हिंदुस्तान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share