कृषि कार्यों में मशीनों के उपयोग को दोगुना करने की तैयारी में सरकार

Government preparing to double the use of machines in agricultural operations

भारतीय कृषि को बेहतर करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। अब इसी कड़ी में भारतीय पारंपरिक कृषि को आधुनिक बनाने के लिए सरकार कृषि में मशीनों के उपयोग को बढ़ाने की तैयारी में है। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस विषय पर कहा कि “कृषि क्षेत्र के विकास की दृष्टि से देश में प्रति हेक्टेयर मैकेनाइजेशन 10 साल में दोगुना करने का लक्ष्य है। सरकार का जोर किसानों के खेत तक महंगे व बड़े एडवांस्ड कृषि यंत्र उपलब्ध कराने पर है।”

श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एसोसिएशन के सदस्यों से छोटे रकबे वाले किसानों को छोटी उपयोगी मशीनें उपलब्ध कराने का आग्रह किया है जिससे ताकि इन 86 प्रतिशत किसानों को आसानी हो और वे उन्नत बनें तथा उनकी आय भी बढ़ सकें। श्री तोमर ने यह बात ट्रैक्टर एंड मैकेनाइजेशन एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में कही।

स्रोत: कृषक जगत

Share