ग्रीन हाउस खेती के लिए सरकार दे रही 70% तक की भारी सब्सिडी

Government is giving a huge subsidy of up to 70% for Greenhouse farming

खेती में नए नए प्रयोग हो रहे हैं और कई सारी नई तकनीकों के माध्यम से आज किसान अपनी खेती को आसान और ज्यादा मुनाफे वाला बनाने में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। इन्हीं तकनीकों में एक है ग्रीन हाउस खेती की जिसके माध्यम से किसान किसी भी मौसम में किसी भी फसल की खेती पूरे 12 महीने लगातार कर सकते हैं। इस तकनीक के माध्यम से फसल बिलकुल स्वस्थ रहती है, कीटों और रोगों का प्रकोप इसमें बेहद कम होता है।

हालांकि ग्रीन हाउस खेती की तकनीक थोड़ी महगी होती है और इसी वजह से हर किसान इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। सरकार इस बात को समझती है और इसीलिए ग्रीन हाउस खेती पर भारी सब्सिडी उपलब्ध करवाती है। राजस्थान सरकार की तरफ से इस बाबत अच्छा कार्य किया जा रहा है। इसके तहत राज्य सरकार अधिकतम 4000 वर्गमीटर क्षेत्र के ग्रीनहाउस निर्माण के लिए सामान्य किसानों को 50% और लघु, सीमांत, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के किसानों को 70% तक की सब्सिडी दे रही है। इस सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसान “राज किसान साथी पोर्टल” पर आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share