सरकार ने इन फसलों की MSP में किया इजाफा, पढ़ें पूरी खबर

Government increased the MSP of these crops

सरकार ने देश के सभी किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए गेहूँ समेत अन्य कई फ़सलों के न्‍यूतनम समर्थन मूल्‍य को बढ़ा दिया है। यह निर्णय किसानों की आमदनी में वृद्धि लाने के उद्देश्य से सरकार ने लिया है। इस फैसले के अंतर्गत गेहूँ, बार्ले, चना, मसूर, सरसों आदि की एमएसपी में वृद्धि की गई है।

  • इस फैसले के बाद अब गेहूँ का एमएसपी रेट 1975 हो गया है।

  • बार्ले का एमएसपी रेट 1600 से बढ़कर 1635 हो गया है।

  • चने का एमएसपी रेट 5100 से बढ़कर 5230 हो गया है।

  • सरसों का एमएसपी रेट बढ़कर 4650 से बढ़कर 5050 हो गया है।

स्रोत: कृषि जागरण

अपनी फसल की बिक्री के लिए ना हों परेशान, ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार पर घर बैठे भरोसेमंद खरीददारों से करें डायरेक्ट बात और सौदा करें तय।

 

Share