फसली ऋण लेने वाले किसान भाईयों के लिए मध्य प्रदेश सरकार एक सौगात लेकर आई है। राज्य सरकार ने खरीफ फसल पर लोन लेने वाले किसानों के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया है। इसके तहत लोन चुकाने की आखिरी तिथि को बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने किसानों को खरीफ फसल के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर लोन दिया था जिसको भरने की अंतिम तारीख 31 मार्च तय की गई थी। हालांकि कई किसान अब तक इस राशि को जमा नहीं करा पाए हैं। बता दें कि तय तिथि पर लोन न भरने पर डिफाल्टर हो जाता है, जिसके चलते ब्याज की राशि बढ़ जाती है। किसान भाईयों को इस मुश्किल से छुटकारा दिलाने के लिए लोन चुकाने की तिथि को बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है।
बता दें कि बढ़ाई गई समयावधि में लोन पर लगने वाली ब्याज की भरपाई राज्य सरकार द्वारा की जायेगी। यानि की अब डिफाल्टर का भुगतान सरकार करेगी। इसके चलते किसानों को लोन भरने में सुविधा होगी और वे डिफाल्टर श्रेणी में भी नहीं आएंगे।
स्रोत: कृषक जगत
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।