ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए पाएं 1 लाख 20 हजार रूपए का अनुदान

Get a grant of Rs 1 lakh 20 thousand for the cultivation of dragon fruit

थाइलैंड, वियतनाम और इज़राइल जैसे देशों में लोकप्रिय ड्रैगन फ्रूट को इन दिनों भारत में भी काफी पसंद किया जा रहा है। भारतीय बाजार में इस फल की कीमत 200 से 250 रूपए है। इस कारण खेती के नज़रिए से भी ड्रैगन फ्रूट काफी प्रचलन में है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार राज्य के किसानों को खेती में अधिक लाभ पहुंचाने के लिए एक विशेष योजना चला रही है। 

इस योजना के तहत प्रदेश सरकार किसानों को परम्परागत खेती से अलग उद्यनिकी और मसाला आदि फसलों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसकी खेती के लिए किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद की तौर पर अनुदान दिया जा रहा है। इसके तहत ड्रैगन फ्रूट के बाग के लिए 1 लाख 20 हजार रूपए प्रति एकड़ के अनुदान का प्रावधान है। इस योजना की मदद से एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक अनुदान की सुविधा का लाभ ले सकता है।

योजना के माध्यम से अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदक को ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा‘ पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी है। इसके लिए किसान बागवानी विभाग की वेबसाइट hortnet.gov.in पर जाकर आवदेन करें।  हालांकि योजना का लाभ ‘पहले आओ पहले पाओ’ व्यवस्ता के आधार पर मिलेगा। 

स्रोत: कृषि समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share