जुगाड़ से की गई तैयार लहसुन कटाई मशीन, मिनटों में करेगी घंटों का काम

Garlic Cutting Jugad

भारतीय किसान खेती के कार्य में काफी मेहनत करते हैं पर कई बार अपने कृषि कार्यों को आसान बनाने के लिए किसान जुगाड़ वाली तकनीक का भी इस्तेमाल करते हैं। इसी जुगाड़ तकनीक से बनाई गई यह लहसुन कटाई मशीन लहसुन की कटाई बहुत ही आसानी से और कम समय में कर देती है।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज व लहसुन के कंद को सड़न से बचाने हेतु इन बातों का रखें ध्यान

  • प्याज, लहसुन के अधिक समय तक भण्डारण के लिए भण्डारगृहों के तापमान तथा आद्रता का ध्यान रखना चाहिए।
  • जुलाई से सितम्बर तक नमी 70 प्रतिशत से अधिक होती है, इसकी वजह से इसमें सड़न बढ़ जाती है।
  • अक्टूबर-नवंबर में कम तापमान से सुषुप्तावस्था टूट जाती एवं प्रस्फुटन की समस्या बढ़ जाती है।
  • अच्छे भण्डारण के लिए भंडार गृहों का तापमान 25-30 डिग्री सें. तथा आर्द्रता 65-70 प्रतिशत के मध्य होनी चाहिए।
Share