मिर्च की फसल में फ्यूजेरियम विल्ट के लक्षण एवं रोकथाम के उपाय

Fusarium wilt disease

मिर्च की फसल में होने वाला फ्यूजेरियम विल्ट रोग एक घातक रोग है। यह बीज एवं मृदा जनित बीमारी है। इस रोग से प्रभावित पौधे अचानक मुरझा कर धीरे-धीरे सूखने लगते हैं। ऐसे पौधे हाथ से खींचने पर आसानी से उखड़ जाते हैं। फ्यूजेरियम विल्ट रोग के कारण रोगी पौधों की जड़ें अंदर से भूरी व काली हो जाती हैं।

रोगी पौधों को चीर कर देखने पर ऊतक काले दिखाई देते हैं। पौधों की पत्तियां मुरझा कर नीचे गिर जाती हैं। हवा और जमीन में ज्यादा नमी व गर्मी होने के कारण एवं सिंचाई से नमी का वातावरण मिलने पर यह रोग बढ़ता है।

जैविक प्रबंधन

  • कॉम्बैट (ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम या मोनास कर्ब (स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस 1 % डब्ल्यूपी) @ 500 ग्राम, प्रति एकड़ के हिसाब से प्रयोग करें।

2 किलो कॉम्बैट (ट्राइकोडर्मा विरिडी) फॉर्म्युलेशन को 50 किलो गोबर की खाद  के साथ मिलाएं, फिर उसके ऊपर पानी छिड़कें और एक पतली पॉलिथीन शीट से ढक दें 15 दिनों के बाद जब ढेर पर माय सेलिया की वृद्धि दिखाई दे, तो मिश्रण को एक एकड़  क्षेत्र में प्रयोग करें।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे  शेयर करना ना भूलें।

Share