लौकी की फसल को फल छेदक से कैसे बचाएं?

How to avoid fruit borer in Bottle Gourd
  • एक ही खेत में लगातार एक जैसी फसल न लेते हुये फसल चक्र अपनाएं।
  • वयस्क मक्खी फूलों में अंडे देती है। अंडे मैगट में जाते हैं, जो फलों के अंदर खिलते हैं और सड़ने का कारण बनते हैं।
  • कीट के प्रभावी रोकथाम के लिए कीटनाशक के छिड़काव के पूर्व छेद किये गये फलों की तुड़ाई कर लें।
  • संक्रमित फलों का आकार बिगड़ जाता है और काटने पर दुर्गंध आती है।
  • कीटों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए बचाव के तौर पर फेरोमोन ट्रैप @ 4 जाल/एकड़ लगाए।
  • कीट रोकथाम के लिए इमामेक्टीन बेंजोएट 5% SG @100 ग्राम + बिवेरिया बेसियाना 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से स्प्रे करें। या
  • क्लोरोपाईरिफोस 20% EC 300 मिली प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी के साथ छिडकाव करें। या
  • बाइफेंथ्रीन 10% EC @ 400 मिली/एकड़ की दर से स्प्रे करें।

 

Share