बैंगन में फल छेदक एवं तना भेदक कीट प्रकोप की ऐसे करें रोकथाम

Fruit and shoot borer pests in brinjal crop

  • किसान भाइयों बैंगन की फसल में फल छेदक एवं तना भेदक कीट एक अत्यधिक हानि पहुंचाने वाला कीट है।

  • इसकी अत्यधिक नुकसान पहुंचाने वाली अवस्था सूंडी होती है, जो शुरूआती अवस्था में बड़ी पत्तियों, कोमल टहनियों व तने को नुकसान पहुंचाता है, और बाद में कलियों एवं फलों पर गोल छेद कर के अंदर की सतह को खोखला बना देता है।

  • यह कीट बैंगन की फसल को 70 से 100% तक नुकसान पहुंचा सकता है। 

नियंत्रण के उपाय:

  • रोग प्रतिरोधी किस्मों का चयन करें। 

  • रोग ग्रस्त पौधों और फलों को उखाड़कर खेत से बाहर फेक दें। 

  • फेरोमोन ट्रैप 10 प्रति एकड़ स्थापित करें।  

  • फसल में समयानुसार कीटनाशक दवाओ का छिड़काव करें।  

  • रासायनिक नियंत्रण: इस कीट के नियंत्रण के लिए इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG [ईमानोवा] @ 100 ग्राम या क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5% SC [कोराजन] @ 60 मिली या स्पिनोसेड 45% SC [ट्रेसर] @ 60 मिली या क्युँनालफॉस 25% EC [सेलक्विन] @ 600 मिली 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ छिड़काव करें। 

  • जैविक नियंत्रण: बवेरिया बेसियाना [बवे कर्ब ] @ 500 ग्राम प्रति एकड़ की दर से  छिड़काव करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। लेख पसंद आया हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share