कृषि क्षेत्र में किसानों के कृषि खर्च को कम करने और आय को बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाएं ला रही है। इसी कड़ी में इस बार रबी सीजन के दौरान फसलों की सिंचाई के लिए फ्री बिजली कनेक्शन देने का फैसला सरकार ने किया है।
यह फैसला मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से किया गया है और इसकी सहायता से प्रदेश के अधिक से अधिक क्षेत्र में सिंचाई कार्य कम समय में किया जा सकेगा। सिंचाई बिजली बिल के साथ साथ प्रदेश सरकार निशुल्क कृषि पंप भी उपलब्ध करवाने वाली है।
इसके तहत हर वर्ष 10 हॉर्स पावर तक की क्षमता के मीटर रहित स्थायी कृषि पंप के लिए 750 रुपए प्रति हॉर्स पावर की फ्लैट दर से किसानों को देना होगा। इसके अलावा बाकी की राशि सब्सिडी के तौर पर मिलेगी।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।