किसान भाइयों टमाटर की फसल में फल फटना एक मुख्य समस्या है जिसे ‘ब्लॉसम एन्ड रॉट’ के नाम से भी जाना जाता है l मुख्यतः यह समस्या कैल्शियम एवं बोरॉन की कमी के कारण देखने को मिलती है परंतु इसके और भी अनेक कारण हो सकते हैं।
‘ब्लॉसम एन्ड रॉट’ के कारण
-
अनियमित एवं अव्यवस्थित सिंचाई के कारण।
-
तापमान में अधिक उतार चढ़ाव होने के कारण। इसके लिए खेत में मल्च का उपयोग लाभप्रद रहता है।
-
फसल में अधिक नाइट्रोजन एवं कम पोटाश देने के कारण। इसके लिए खेत में संतुलित खाद एवं उर्वरकों का उपयोग करें।
-
अगर टमाटर हल्की दोमट मिट्टी एवं अधिक चूने वाली मिट्टी में लगा हुआ है तो यह समस्या अधिक देखने को मिलती है क्योंकि इस प्रकार की मिट्टी में सामान्यतः बोरॉन की कमी होती है।
प्रबंधन के सुझाव
-
इसके लिए रोपाई के 25 दिन बाद कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट 20 किलों प्रति एकड़ की दर से मिट्टी में अनुप्रयोग करें।
-
रोपाई के 40 दिन बाद कालबोर 5 किलो प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें।
-
रोपाई के 80 दिन बाद कैल्शियम नाइट्रेट 10 किलो प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें।
-
कमी के लक्षण दिखाई देने पर कैल्शियम EDTA @ 200 ग्राम + बोरॉन 20 @ 200 ग्राम/एकड़ की दर से दो बार छिड़काव करें।
Shareअपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।