-
किसान भाइयों तरबूज की फसल में यदि फलों की गुणवत्ता यानी क्वालिटी बहुत अच्छी रहती है तो किसानों को उत्पादन के साथ-साथ आय भी बहुत अच्छी मिल जाती है।
-
इसके लिए बुवाई के 45-50 दिन बाद NPK – 19:19:19 @ 50 किलोग्राम + म्यूरेट ऑफ़ पोटाश 50 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से मिट्टी में मिलाएं।
-
पौधे में फूलों की संख्या एवं अच्छे फल निर्माण के लिए नोवामैक्स (जिब्रेलिक एसिड 0.001% एल) @ 300 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।
-
बुवाई के 60-65 दिन बाद NPK – 0:00:50 @ 1 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से पत्तियों पर छिड़काव करें।
-
पोटाश के उपयोग से तरबूज के फल का आकार बहुत अच्छा बनता है।
-
फलों के उचित वृद्धि एवं विकास के लिए पिंचिंग की प्रक्रिया भी फायदेमंद होती है।
-
चिलेटेड कैल्शियम ईडीटीए @ 200 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करने से ब्लॉसम एन्ड रॉट की समस्या नहीं आती है साथ ही फल में चमक बनी रहती है।
अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।
Share