मछली पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं। जिन योजनाओं का उद्देश्य मछली पालक किसानों और मछुआरों को प्रोत्साहित करना है। इसी क्रम में हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के मछली पालकों के लिए एक खास योजना शुरू की गई है।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मछली पालकों को सोलर प्लांट लगाने के लिए अग्रिम यानी एडवांस सब्सिडी दी जाएगी। मछली पालक किसानों और मछुआरों को यह सब्सिडी तब मुहैया कराई जाएगी, जब उन्हें समय पर सब्सिडी नहीं मिल पाया करेगी। इस योजना के अंतर्गत मछली पालकों को प्रति हॉर्स पावर के लिए 20 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रूपए तक की सब्सिडी दी जाएगी।
बता दें कि आधुनिक मछली पालन की तकनीकों को अपनाने पर काफी ज्यादा बिजली की खपत होती है, जिसके चलते ज्यादा बिल भी आता है। इस कारण राज्य सरकार मछली पालकों को भी सोलर प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी की सुविधा प्रदान कर ही है, ताकि मछली पालक कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकें।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।