वाराणसी में बनेगा पशुओं के लिए पहला इलेक्ट्रिक शवदाह गृह

अभी तक आपने मनुष्यों के लिए बनाए गए शवदाह गृह के बारे में सुना होगा। वहीं अब मनुष्यों की तहर पशुओं के लिए भी शवदाह गृह बनेगा। यह शवदाह गृह उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बनाया जा रहा है, जो कि राज्य का पहला इलेक्ट्रिक पशु शवदाह गृह होगा। बता दें कि यह इलेक्ट्रिक पशु शवदाह गृह वाराणसी के जाल्हूपुर गांव में बनवाया जा रहा है।

पशुओं के मरने के बाद उनके शव को डिस्पोजल करने की व्यवस्था अब तक नहीं थी। जिसके कारण ज्यादातर पशुपालक अपने मरे हुए पशुओं को सड़क के किनारे फेंक देते थे, या फिर चुपके से नदी में प्रवाहित कर देते थे। जिसके चलते दुर्गंध के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा था। 

हालांकि अब इस इलेक्ट्रिक शवदाह गृह के तैयार होने के बाद से 1 दिन में 10 से 12 पशुओं का डिस्पोजल किया जा सकेगा। वहीं डिस्पोजल के बाद बची राख का इस्तेमाल खाद के रूप में किया जाएगा। इस तरह राज्य सरकार की इस पहल के जरिए बढ़ते प्रदूषण को रोकने के साथ ही किसानों को भी फायदा होगा। 

स्रोत: आज तक

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share