तरबूज की फसल के लिए किस्मो का चुनाव एवं खेत की तैयारी

Field preparation and varieties for watermelon crop

बुवाई से 10-20 दिन पहले ट्राइकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ + गोबर की खाद @ 4 मीट्रिक टन/एकड़ + नीम केक @ 100 किलो/एकड़ की दर से खेत में अच्छे से मिला दें। 

बीजों के अच्छे अंकुरण के लिए मिट्टी को अच्छी तरह से तैयार होना आवश्यक होता है। इसलिए पिछली फसल की कटाई के बाद एक जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से तथा 2-3 जुताई हैरो की सहायता से करनी चाहिए। अगर मिट्टी में नमी कम हो, तो पहले सिंचाई करें फिर खेत की तैयारी करें। आखिर में पाटा चला कर खेत समतल बना लें एवं बुवाई के लिए 1.2 मीटर चौड़ाई और 30 सेमी ऊंचाई की क्यारियां बनाएं।

आइये अब जानते हैं तरबूज के उन्नत बीज किस्मों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

  • सागर किंग नामक किस्म उच्च उपज वाली होती है इसके अलावा इसमें प्रारंभिक परिपक्वता, छोटे बीज, अंडाकार और 3-4 किग्रा तक के गहरे काले रंग की त्वचा और लाल गूदे वाले फल होते हैं।

  • सीमन्स बाहुबली बीज किस्म के फल अंडाकार और 3 से 7 किग्रा वजनी होते हैं। इनके फलों का रंग काला और चमकीला होता है। इनके परिपक्व फलों की कटाई बुवाई के 65-70 दिन बाद की जा सकती है।

  • नुनहेम्स मैक्स: आइस बॉक्स प्रकार तरबूज, अंडाकार, 4-5 किलो फल का आकार, गहरे रंग का फल जिसमें चमकदार लाल गुदा, परिपक्व फलों की कटाई बुवाई के 70-80 दिन बाद की जा सकती है, टी एस एस 11-13%

  • अगस्ता – मिठास: 11% से 12% ब्रिक्स, एक समान फल का आकार, बहुत अच्छा अनुकूलन क्षमता, अंडाकार, 7-10 किग्रा, काला हरा, गहरा लाल कुरकुरा गुदा, परिपक्व फलों की कटाई बुवाई के 85 से 90 दिन बाद की जा सकती है, टी एस एस 11-12%  

  • मेलोडी F1- उत्कृष्ट शिपिंग गुणवत्ता और लंबी शेल्फ लाइफ, फल अंडाकार गोल काले छिलके वाले होते हैं, 4 -5 किग्रा, गहरा लाल गुदा , छोटे बीज, परिपक्व फलों की कटाई बुवाई के 65-70 दिन बाद की जा सकती है, टी एस एस  11-12%

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share