Happy Bhai dooj

भाई दूज की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं:- 

भाई दूज का हैं ये त्यौहार लाए बहन खूब सारा प्यार,

सदा सलामत रहे भाई मेरा सुख दुख में दे साथ मेरा|

तुम बहन को भूलों कभी ना पर्व उत्सव में बुलाना हमेशा,

मेरा आशीष सदा संग तेरे हैं दुआ का हाथ सदा सर तेरे|

ग्रामोफ़ोन परिवार की और से भाई दूज की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Happy Govardhan Puja

हर खुशी आपके द्वार आए,

जो आप मांगे उससे अधिक पाए,

गोवर्धन पूजा में कृष्ण गुन गाए,

और ये त्यौहार खुशी से मनाए|

ग्रामोफ़ोन परिवार की और से गोवर्धन पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Happy Diwali

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई:-

दिवाली हैं रोशनी का त्यौहार,

लाये हर चेहरे पर मुस्कान,

सुख और समृधि की बाहर,

समेट लो सारी खुशियां अपनो का साथ और प्यार

इस पावन अवसर पर आप सभी को दिवाली का प्यार |

ग्रामोफोन टीम की और से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई|

Share

Happy Roop Chaturdarshi/Narak Chaturdarshi

नरक चतुर्दर्शी / रूप चतुर्दर्शी की शुभकामनाऐ:- 

जैसे कृष्ण भगवान ने नरकासुर का नाश किया

वैसे ही भगवान आपके जीवन से दुखों का नाश करें ।

ग्रामोफोन टीम की और से नरक चतुर्दर्शी / रूप चतुर्दर्शी की शुभकामनाऐ

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Happy Dussehara

दशहरा विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं:-

दशहरा एक संस्कृति शब्द हैं जिसका अर्थ हैं अहंकार, क्रूरता, अन्याय, हवस, क्रोध, लालच, अति गर्व, ईष्या, लत, स्वार्थ जैसी दस बुराईयों को अपने अंदर से मिटाना| साथ ही विजयादशमी का अर्थ हैं इन दस बुराईयों पर विजय प्राप्त करना |

ग्रामोफोन टीम की और से दशहरा विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Happy Navratri

कुम कुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,

सुख संपत्ति मिले आपको अपार,

ग्रामोफोन टीम की ओर से नवरात्र की शुभकामनाएँ करें स्वीकार|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Happy Ganesh Chaturthi

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये|

आपकी खुशियाँ

गणेश जी की सूंड की तरह लम्बी हो

आपकी ज़िंदगी

उनके पेट की तरह बड़ी हो

और जीवन का हर

पल लडडु की तरह मीठा हो,

ग्रामोफोन टीम की और से आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Happy Janmashtami

जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें

वो मोर मुकुट, वो नंदलाल

वो मुरली मनोहर,

वो माखन चोर

ग्रामोफ़ोन टीम की और से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Happy Raksha Bandhan

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाऐ :-

चन्दन का टीका रेशम का धागा,

सावन की सुगंध बारिश की फुहार,

भाई की उम्मीद बहना का प्यार,

ग्रामोफ़ोन टीम की तरफ से मुबारक हो आपको “रक्षा बंधन का त्योहार”

Share

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाए

क्यों मनाई जाती है अक्षय तृतीया?
हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को लेकर कई मान्यताएं हैं। जिसमें से ये कुछ हैं :-

1- भगवान विष्‍णु के छठें अवतार माने जाने वाले भगवान परशुराम का जन्‍म हुआ था। परशुराम ने महर्षि जमदाग्नि और माता रेनुकादेवी के घर जन्‍म लिया था। यही कारण है कि अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्‍णु की उपासना की जाती है। इसदिन परशुरामजी की पूजा करने का भी विधान है।

2- इस दिन मां गंगा स्वर्ग से धरती पर अवतरीत हुई थीं। राजा भागीरथ ने गंगा को धरती पर अवतरित कराने के लिए हजारों वर्ष तक तप कर उन्हें धरती पर लाए थे। इस दिन पवित्र गंगा में डूबकी लगाने से मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं।

3- इस दिन मां अन्नपूर्णा का जन्मदिन भी मनाया जाता है। इस दिन गरीबों को खाना खिलाया जाता है और भंडारे किए जाते हैं। मां अन्नपूर्णा के पूजन से रसोई तथा भोजन में स्वाद बढ़ जाता है।

4- अक्षय तृतीया के अवसर पर ही म‍हर्षि वेदव्‍यास जी ने महाभारत लिखना शुरू किया था। महाभारत को पांचवें वेद के रूप में माना जाता है। इसी में श्रीमद्भागवत गीता भी समाहित है। अक्षय तृतीया के दिन श्रीमद्भागवत गीता के 18 वें अध्‍याय का पाठ करना चाहिए।

5- बंगाल में इस दिन भगवान गणेशजी और माता लक्ष्मीजी का पूजन कर सभी व्यापारी अपना लेखा-जोखा (ऑडिट बुक) की किताब शुरू करते हैं। वहां इस दिन को ‘हलखता’ कहते हैं।

6- भगवान शंकरजी ने इसी दिन भगवान कुबेर माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने की सलाह दी थी। जिसके बाद से अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है और यह परंपरा आज तक चली आ रही है।

7- अक्षय तृतीया के दिन ही पांडव पुत्र युधिष्ठर को अक्षय पात्र की प्राप्ति भी हुई थी। इसकी विशेषता यह थी कि इसमें कभी भी भोजन समाप्त नहीं होता था।

स्त्रोत:- नवभारत टाइम्स

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share