सस्ते दरों पर मिलेंगे उर्वरक, किसानों को होगा बड़ा फायदा

Fertilizers will be available at cheap rates, farmers will get big benefit

रबी सीजन अब जल्द ही शुरू हो रही है जिसके लिए किसान भाई भी अपनी तरफ से तैयारियों में लग गए हैं। हालांकि किसानों को कई बार रासायनिक उर्वरक प्राप्त करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसानों की इन्ही परेशानियों को देखते हुए इफको ने मध्य प्रदेश क्षेत्र में पुरानी दरों पर ही फोस्फेटिक उर्वरक देने का निर्णय लिया है।

इफको ने पहले के मूल्यों पर ही एनपीके उर्वरक प्रदान करने हेतु मार्कफेड को अपनी रजामंदी दे दी है। इसके अलावा अन्य प्रदायकों से भी पुरानी दरों पर रजामंदी लेने के लिए मार्कफेड प्रयासरत है। इस संबंध में एनपीके उर्वरक प्रदायकों व मार्कफेड के मध्य बैठकों का दौर जारी है।

स्रोत: कृषक जगत

कृषि से सम्बंधित लाभकारी जानकारियों एवं ख़बरों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share