खाद ने बिगाड़ा किसानों का बजट, जानिए क्यों बढ़ रही हैं खाद कीमतें

Fertilizers increase the budget of farmers

फसलों की अच्छी उपज के लिए खाद एक अग्रणी भूमिका निभाता है। यह फसलों की गुणवत्ता और विकास के लिए भी जरूरी पोषक तत्व प्रदान करता है। इसके साथ ही खाद के उपयोग से मिट्टी की उपज क्षमता भी मजबूत रहती है। इसी वज़ह से किसान भाईयों की खेती में खाद एक अभिन्न अंग बन चुका है।

फिलहाल खेती का यह जरूरी हिस्सा किसान भाईयों का बजट बिगाड़ सकता है, क्योंकि खाद के दाम में पहले से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस वजह से किसानों को खाद की खरीद पर भारी कीमत चुकानी होगी।

बता दें कि रूस पूरी दुनिया में खाद और कच्चे तेल का सबसे बड़ा सप्लायर है। वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते वैश्विक स्तर पर इसकी सप्लाई में कमी आई है। साथ ही पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में वृद्धि से महंगाई का खतरा भी बढ़ा है। इसके चलते खाद की कीमतों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसलिए अब किसानों को भी फसलों के उत्पादन के लिए इस परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि क्षेत्र की ऐसी ही उपयोगी व महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share