किसानों को जल्द मिलेगी 2000 रुपये की 11वीं किस्त

Farmers will soon get the 11th installment of Rs 2000

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2000 रुपये की 11वीं किस्त अब जल्द ही आने वाली है। गौरतलब है की 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10 वीं किस्त जारी की गयी थी, और अब जल्द ही किसानों के खाते में 11वीं किस्त भी जारी कर दी जायेगी।

मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त अप्रैल महीने में भेजी जा सकती है। गौरतलब है की हर चार महीने पर पीएम किसान योजना का पैसा किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता है, तो इस बार 11वीं किस्त अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में दी जा सकती है।

अगर आप इस योजना के पात्र किसान हैं तो अपना स्टेटस चेक कर लें और यह निश्चित कर लें की आपके आवेदन में कोई त्रुटि तो नहीं है।

अपना स्टेटस चेक करने के लिए :

  • योजना की अधिकारिक वेबसाइट ? pmkisan.gov.in पर जाएँ और फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें। इसके बाद आपको लाभार्थी की स्थिति दिखाई देगी। अब आप उस पर क्लिक कर दें।

  • लाभार्थी की स्थिति पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर, खाता नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

  • इतना करने के बाद आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूची में है या नहीं।

  • अगर आपका नाम इस लिस्ट में है और उसमें किसी प्रकार की गलती नहीं है, तो आपको योजना का लाभ जरूर मिलेगा।

स्रोत : टीवी 9 भारतवर्ष

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share