ट्यूबवेल लगाने पर किसानों को मिलेगा 80% का अनुदान

Farmers will get 80% subsidy on installation of tubewells

खेती में सिंचाई की जरूरतों पर सरकार की तरफ से भी मदद पहुंचाई जाती है। ऐसा इसलिए है की कई राज्यों में जल संकट बढ़ने से किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। किसानों की इस समस्या को बिहार सरकार ने भी समझा और मदद पहुंचाने के लिए ट्यूबवेल यानी नलकूप के विकल्प पर ध्यान दिया। बिहार सरकार ने अपने क्षेत्र के किसानों को 4500 ट्यूबवेल देने का निर्णय लिया है।

बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार के सात निश्चय-2 योजना के अंतर्गत ड्रिप सिंचाई तकनीक अपनाने वाले कम से कम पांच किसान समूह द्वारा न्यूनतम ढाई हेक्टेयर में खेती के लिए बड़े व सीमांत किसानों को जल स्त्रोत के लिए 80% सब्सिडी (210 फीट गहराई तक) पर सामूहिक ट्यूबवे की व्यवस्था की है। इसका अर्थ हुआ की किसान को इस ट्यूबवेल के लिए सिर्फ 20% राशि हीं खर्च करनी पड़ेगी। बता दें की किसान इस स्कीम का लाभ 24 मार्च 2024 तक उठा सकते हैं। इस योजना की ज्यादा जानकारी के लिए बिहार बागवानी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाएँ।

स्रोत: आज तक

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को शेयर बटन के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

Share