किसानों को हर साल मिलेंगे 12000 रुपए, जानें क्या है सरकार की योजना

Farmers will get 12000 rupees every year

केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसान हर साल 6000 रूपये की राशि प्राप्त करते हैं। अब महाराष्ट्र के किसान पीएम किसान सम्मान निधि की राशि के साथ साथ 6000 रूपये की अतिरिक्त आर्थिक मदद प्राप्त कर सकेंगे। इसका मतलब यह हुआ की महाराष्ट्र के किसानों को हर साल कुल 12000 रुपए की राशि प्राप्त होगी।

गौरतलब है की महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी बजट में किसानों के अतिरिक्त मदद देने का फैसला किया गया है। बजट भाषण के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि “पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तर्ज पर ‘नमो शेतकारी महासम्मान योजना’ की शुरुआत की जा रही है, जिसके तहत किसानों को सालाना 6000 रुपए की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। इस योजना का लाभ भी पीएम किसान योजना की तरह ही साल में 2000-2000 रुपए की 3 किस्तों की तरह मिलेगा।”

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share