किसानों को सस्ते ईंधन से होगा लाभ, सरकार शुरू करेगी नई योजना

Farmers will benefit from cheap fuel

आने वाले भविष्य में ईंधन की किल्लत न हो इसलिए सरकार वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोतों की तरफ ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में अब पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय एक ऐसी योजना शुरू करने की तैयारी में है जिससे सस्‍ता और स्‍वच्‍छ ईंधन तैयार किया जाएगा। यह ईंधन पांच हजार कॉम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट से तैयार किया जाएगा और इन प्लांट में निवेश के लिए केंद्र सरकार दो लाख करोड़ रुपए का बड़ा निवेश करेगी। इस प्लांट में जैव और फसल अवशेषों से ईंधन तैयार किया जाएगा। 

इस योजना से किसानों के साथ साथ देश के अन्य व्यापारी क्षेत्रों को भी सस्ता ईंधन मिल सकेगा। खासकर के किसानों को सस्ता ईंधन मिलने से कृषि खर्च कम होगा और आय में वृद्धि होगी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस विषय से जुड़े एमओयू पर हस्ताक्षर करते हुए कहा है कि ‘जैव और फसल अवशेषों से तैयार होने वाले ईंधन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। जिससे किसानों को फसल अवशेषों से भी काफी फायदा होने वाला है।”

स्रोत: कृषि जागरण

Share