कम खर्च में ज्यादा उपज से समृद्ध होंगे किसान, जानें सरकार की योजनाएं

Farmers will be rich with more produce in less expenditure

देश में खेती-किसानी को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार आधुनिक तकनीक को अपनाने की सलाह दे रही है। ऐसी तकनीक, जहां खेती में कम पानी और कम खाद का उपयोग हो। जैसा कि सभी जानते हैं, जलवायु परिवर्तन के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचता है। ऐसे में आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर इस नुकसान से बचा जा सकता है।

सरकार कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। जहां ड्रिप इरीगेशन और पॉलीहाउस जैसे प्रोजेक्ट पर भारी सब्सिडी दी जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान भाई इस तकनीक को अपना सके। इस तकनीक के जरिए बहुत कम पानी का प्रयोग करके बढ़िया फसल प्राप्त की जा सकती है।

इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में फसल की ऐसी किस्मों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, जो कम समय और बिना रोग के तैयार हो जाए। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से किसान भाईयों को 35 ऐसी किस्मों का तोहफा दिया गया है, जो कि पोषण से भरपूर होने के साथ ही रोगरोधी हैं। आप भी सरकार की इन योजनाओं से जुड़कर उन्नत खेती के जरिए भारी मुनाफा कमा सकते हैं।

स्रोत: टीवी 9

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share