इस राज्य के किसानों को ट्रैक्टर खरीदी पर मिल रही बंपर सब्सिडी

Farmers of this state are getting bumper subsidy on tractor purchase

कृषि क्षेत्र में आधुनिक कृषि यंत्रों के आने से खेती की लागत एवं श्रम में कमी आई है। जिनमें ‘ट्रैक्टर’ खेती में काम आने वाला सबसे उपयोगी लेकिन महंगा यंत्र है। वहीं देश का हर किसान ट्रैक्टर या अन्य आधुनिक यंत्रों को खरीदने में सक्षम नहीं है। किसानों की इन मुश्किलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार कई योजनाएं लेकर आई है। इसके तहत आधुनिक कृषि यंत्र खरीदने के इच्छुक किसानों को सरकार आर्थिक मदद देगी।

बता दें कि ‘छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर मेकेनाईजेशन एंड माइक्रो इरिगेशन मानीटरिंग प्रॉसेस सिस्टम’ एवं ‘राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना’ के तहत राज्य के किसानों को भारी सब्सिडी पर कृषि यंत्र दिए जा रहे हैं। इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए 40 से 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। जहां राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु और सीमांत कृषकों समेत महिला कृषकों को सरकार द्वारा 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा सामान्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत की सब्सिडी देने की योजना है।

आकड़ों की मानें तो वित्त वर्ष 2019-20 से 31 जनवरी 2022 तक राज्य के 1,128 किसान सब्सिडी की सहायता से ट्रैक्टर खरीद चुके हैं। वहीं सरकार के अनुसार वो इस योजना पर लगातार काम कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान भाई इस योजना का लाभ उठा सकें।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share