किसान ऐसे पा सकते हैं सिंचाई यंत्रों पर 65% की सब्सिडी

Farmers of MP can get a 65% subsidy on irrigation equipment like this

आज के जमाने में कृषि प्रक्रियाओं में आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया है। सिंचाई प्रक्रिया में भी कई आधुनिक यंत्रों का उपयोग किया जाने लगा है। किसानों को अपनी फसल के लिए बेहतर सिंचाई मिले इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से मिनी, माइक्रो, पोर्टेबल स्प्रिंकलर और ड्रिप जैसे आधुनिक सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है। मध्यप्रदेश के किसानों से इसके लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

अनुसुचित जाति व जनजाति के किसानों को इसके तहत 65% तक की सब्सिडी दी जाती है। वहीं सामान्य वर्ग के किसानों को इसके तहत 60% तक की सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा सभी वर्गों के सम्पन्न किसानों भी इसके तहत 55% की सब्सिडी दी जाती है।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसान उधानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://bit.ly/3iKOJ5g पर जाएँ और आवेदन करें।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share