ग्रामोफ़ोन एप से खेत जोड़ कर किसानों ने कम खर्च में कमाया प्रॉफिट ज्यादा

Farmers earn more profit by connecting farms with the Gramophone app

ग्रामोफोन एप सही मायनों में किसानों का किसानों के सच्चा साथी है और किसानों ने भी ग्रामोफ़ोन के माध्यम से कृषि में तकनीक के महत्व समझ लिया है। ग्रामोफ़ोन एप की मदद से किसानों के कृषि खर्च में कमी आई है और मुनाफे में वृद्धि हुई है। इस एप में कई ऐसी खासियतें हैं जो किसानों को कृषि से जुड़े हर प्रकार के समाधान उपलब्ध करवाते हैं। इन सुविधाओं में शामिल एक मुख्य सुविधा है एप से खेत जोड़ने की जिसकी मदद से हजारों किसान अपना कृषि खर्च कम कर उपज में वृद्धि करने के साथ साथ मुनाफे में भी इजाफा कर रहे हैं। इन्हीं किसानों में शामिल हैं मदन दसोरे और युवराज चौधरी जिन्होंने अपनी खेती को ग्रामोफ़ोन एप के इस फीचर के माध्यम से नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।

ग्रामोफ़ोन से जुड़ने के बाद खंडवा के सोयाबीन की खेती करने वाले किसान मदन दसोरे ने अपना खेत एप से जोड़ दिया जिससे उनकी खेती को नई उड़ान मिली। जहाँ पहले उन्हें 18 एकड़ के खेत में सोयाबीन की खेती से बेहद कम मुनाफा होता था वहीं अब यह मुनाफा 200% तक बढ़ गया है।

बता दें की ग्रामोफ़ोन एप से कोई भी किसान अपना खेत जोड़ सकता है। ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको एप के ‘मेरे खेत’ विकल्प कर जाना होगा और फिर वहां ‘खेत जोड़ें’ बटन पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने के बाद आपको अपने खेत और फसल से जुड़ी कुछ जानकारियां जैसे खेत का नाम, फसल का नाम, बुआई की तिथि और खेत के क्षेत्र संबंधी जानकारी भरनी होगी।

बस इतना भर कर देने से आपका खेत एप से जुड़ जाएगा और पूरे फसल चक्र में आपको कब कौन सा कृषि कार्य करना है इसकी सूचना समय से पहले ही मिलती रहेगी। इसके साथ ही कौन से कृषि उत्पाद का उपयोग आप अपनी फसल में कर सकते हैं इसकी सूचनाएं भी आपको मिलेंगी।

बहुत सारे किसानों ने ग्रामोफ़ोन एप के इस फीचर का इस्तेमाल किया और समृद्धि की इबारत लिख डाली, कई किसानों को ऐसा करने से उपज में 40% तक की वृद्धि देखने को मिली और कृषि खर्च भी कम हुआ। इससे मुनाफे में अच्छा ख़ासा इजाफा बहुत सारे किसानों को हो रहा है। अब आपकी बारी है, इस खरीफ सीजन की अपनी सभी फसलों के खेत ग्रामोफ़ोन एप से जोड़ें और समृद्धि से नाता जोड़ें।

देखें ग्रामोफ़ोन एप से खेत जोड़ने की प्रक्रिया:

अपने खेत ग्रामोफ़ोन एप से जोड़ने के लिए क्लिक करें 

Share