Cultivation of healthy Onion Crop

किसान का नाम:- जगदीश लोधी

गाँव :- चावनी

तहसील :- तराना, जिला:- उज्जैन

किसान भाई जगदीश जी ने 1 एकड़ में प्याज लगाई है और यह पुरी तरह ग्रामोफ़ोन टीम के मार्गदर्शन में खेती कर रहे है | जगदीश भाई का कहना हे कि अब मुझे खेती से सम्बंधित सामान घर बैठे मिल जाता हे वो भी एक्सपर्ट सलाह के साथ जिससे मेरे पैसे व समय दोनों की बचत हो रही है तथा फसल भी पहले से स्वस्थ है यह सुविधा किसान के लिए बहुत उपयोगी है |

Share

Growing Healthy Garlic Crop

किसान का नाम:-  श्री सालिकराम जी चंदेल

ग्राम:- धन्या

तहसील:- देपालपुर, जिला:- इंदौर

राज्य:- मध्य प्रदेश

जैविक उर्वरक मायकोराईजा(VAM):- मायकोराईजा फफूंद मायसेलिया और पौधे की जड़ों के बीच गठबंधन है। VAM एक कवक है जो पौधों की जड़ों में प्रवेश करता है जिससे उन्हें मिट्टी से पोषक तत्व लेने में मदद मिलती है।VAM मुख्य रूप से फास्फोरस, जस्ता और सल्फर पोषक तत्वों को लेने में मदद करता है|  VAM हाईफा पौधों के जड़ो  के आसपास नमी बनाए रखने में मदद करता है। ग्रामोफोन के सुझाव पर जैविक उर्वरक माईकोराईज़ा का उपयोग लहसुन में किया है जिससे फसल स्वस्थ एवं कीट -बीमारियों रहित है तथा किसान श्री सालिकराम जी खुश है |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share