चक्रवातीय तूफ़ान ताऊ ते की चपेट में पूरा देश, जानें कहाँ कहाँ होगी भारी बारिश

storm in Arabian Sea Tauktae

पूरे देश में चक्रवाती तूफान ताऊ ते का प्रभाव देखने को मिल रहा है। जल्द ही यह समुद्री तूफान और ज्यादा प्रभावी होगा। यह तूफान आगे बढ़ रहा है जिससे लक्षद्वीप और केरल पर बारिश की गतिविधियां कम हो गई हैं। हालांकि तटीय कर्नाटक के शहरों में भारी बारिश जारी है। तूफान के कारण गोवा और महाराष्ट्र के तटीय शहरों में 16 मई से मूसलाधार बारिश होने और तूफानी रफ्तार से हवाएँ चलने की संभावना है। तूफान का लैंडफाल गुजरात पर 17 से 18 मई के बीच होगा और यह मध्य प्रदेश तथा राजस्थान समेत भारत के कई अन्य राज्यों को भी प्रभावित कर सकता है।

वीडियो स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share