मुर्गी पालन से बहुत सारे किसान जुड़ जाते हैं और अच्छा लाभ भी कमाते हैं।कोरोना महामारी और बर्ड फ़्लू की वजह से मुर्गी पालन करने वाले किसानों को काफी नुकसान भी सहना पड़ा। पर मुर्गी पालन के बदले बटेर पालन करने वाले किसानों को ऐसे समय में भी कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
इसीलिए कई किसान बटेर पालन करने लगे हैं। ख़ास कर के उत्तर प्रदेश और बिहार में बटेर पालन के प्रति किसानों का रुझान काफी बढने लगा है। एक दिन के बटेर के चूजे 6 रुपये में मिलते हैं। किसान एक हफ्ते के चूजे 15 रुपये से 19 रुपये तक में खरीदते हैं। ये चूजे 45 दिन में 300 ग्राम के हो जाते हैं और इनकी न्यूनतम कीमत 45 रुपये रहती है। किसान अपने घरों में 200 बटेर के चूजे पाल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
स्रोत: टीवी 9 भारत वर्ष
Shareकृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।