How to control early blight of potato

इस बीमारी के नियंत्रण के लिए किसी एक फफूंदनाशक का छिड़काव करें

  • कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोजेब 63% @ 300 ग्राम/एकड़ | 
  • थियोफैनेट मिथाइल 70% डब्ल्यूपी @ 250 ग्राम/एकड़ | 
  • क्लोरोथ्रोनिल 75% WP @ 250 ग्राम/एकड़ | 
  • कसुगामाइसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 46% WP @ 300 ग्राम/एकड़ | 

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Early blight of potato

  • फफूंद का पत्तियों पर आक्रमण होने पर धब्बों का निर्माण होने लगता है| 
  • उत्पन्न धब्बे छोटे, हल्के-भूरे रंग के एवं पुरी पत्तियों पर फैले हुए होते है| 
  • पूर्ण विकसित धब्बे नियमित, संकेन्द्रीय भूरे, काले रंग के एवं 2-5 मिमी. आकार के होते है| 
  • पौधों में इस रोग के लक्षण नीचे की पुरानी पत्तियों से शुरू होकर धीरे- धीरे ऊपर की तरफ बढ़ते है|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share