आलू में अगेती झुलसा रोग का प्रबंधन:-
- रोगग्रस्त पौधों को ठीक से नष्ट किया जाना चाहिए, ठन्डे बादली मौसम में सिचाई नहीं करनी चाहिए, सिचाई का समय ऐसा हो की रात तक पौधे सुख जाये|
- मिट्टी की उर्वरता और फसल की शक्ति को बनाए रखें| फसल खुदाई जब करे तब कंदों की छिलका सख्त हो जाए जिससे की उस पर खरोच के कारण संक्रमण ना हो |
- 2 ग्राम मेन्कोजेब 75 डब्लूपी + 10 ग्राम यूरिया प्रति लीटर 15 दिन के अंतराल पर जब लक्षण शुरू होते हैं या कार्बेन्डाजिम 12% + मेन्कोजेब 63% WP @ 50 ग्रा / 15 लीटर पानी या कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 50 % WP @ 50 ग्रा। / 15 लीटर पानी का छिडकाव करे |
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share