सोयाबीन की फसल में फूल अवस्था के समय ये छिड़काव जरूर करें

Do this spray at the time of flowering stage in soybean crop
  • सोयाबीन की बुवाई के 40-45 दिन बाद फसल में फूल बनने शुरू हो जाते हैं। इस समय खेत में कैटरपिलर और रस चूसने वाले कीटों का आक्रमण बढ़ सकता है, साथ ही अधिक बारिश या खेत में जल भराव की वजह से फफूंद जनित रोग होने की आशंका भी रहती है। इससेबचाव के लिए निम्नलिखित दवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

  • एसिटामिप्रिड 20% SP @ 100 ग्राम + लैम्डा-सायलोथ्रिन 5% CS @ 200 मिली + कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोजेब 63% WP @ 500 ग्राम + होमोब्रेसिइनोइड्स 0.04% @ 100 मिली प्रति एकड़ छिड़काव करें l या

  • इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG 100 ग्राम + होमोब्रेसिइनोइड्स 0.04% @ 100 मिली + मैनकोजेब 75 % WP @ 500 ग्राम + थियामेंथोक्साम 25% WG 100 ग्राम प्रति एकड़ छिड़काव करें।

  • सोयाबीन में फूलों एवं फलियों की संख्या बढ़ाने के लिए फूल आने के 10 -15 दिन पहले और फूल आने के 10 -15 दिन बाद में जिब्रेलिक अम्ल 0.001% 300 ग्राम प्रति एकड़ छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share