मई माह में किये जाने वाले आवश्यक कृषि कार्य

Do these important agricultural work in the first fortnight of May

किसान भाइयों मई माह के प्रथम पखवाड़े में रबी फसल की कटाई, जायद फसल की निगरानी और जो किसान इस समय खेत खाली छोड़ देते हैं उनके लिए मिट्टी परीक्षण समेत कई अन्य सुरक्षात्मक कृषि कार्य करने का समय होता है। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको मई माह के प्रथम पखवाड़े आवश्यक कृषि कार्यों की जानकारी देंगे। 

👉🏻टमाटर, मिर्च एवं अन्य सब्जियों की नर्सरी डालने का उचित समय 10-30 मई रहता है। नर्सरी की तैयारी के लिए अपने क्षेत्र के हिसाब से उन्नत किस्मों का चयन करें।

👉🏻खेत की गहरी जुताई कर खेत को खुला छोड़ दें, ताकि मिट्टी में उपस्थित कीट, कृमिकोष, व उनके अंडे, खरपतवार तथा फफूंदी जनित रोग फैलाने वाले रोगकारक नष्ट हो जाएँ। 

👉🏻इस महीने खेत खाली होने पर मिट्टी की जांच जरूर कराएं। मिट्टी परीक्षण से मिट्टी पीएच, विद्युत चालकता, जैविक कार्बन के साथ साथ मुख्य और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी का पता लगाया जाता है, जिसे समयानुसार सुधारा जा सकता है। 

👉🏻कपास की खेती करने के लिए गहरी जुताई कर 3-4 बार हैरो चला दें ताकि मिट्टी के भुरभुरा होने के साथ जलधारण क्षमता भी बढ़ जाये। ऐसा करने से मिट्टी में उपस्थित हानिकारक कीट, उनके अंडे, प्युपा तथा कवकों के बीजाणु भी नष्ट हो जायेंगे।

👉🏻जिन किसान भाइयों के खेत में जायद फसलें जैसे मूंग, कद्दूवर्गीय सब्जियां आदि लगी हुई है वह समय समय पर खेत में निगरानी रख आवश्यकतानुसार उचित फसल संरक्षण उपाय अपनाएँ।

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share