खेत में रोपाई के 15-20 बाद मिर्च की फसल में लगने वाले रोग एवं कीट से ऐसे करें बचाव

leaf curl in chilli
  • मिर्च की फसल के नर्सरी से खेत में रोपाई के बाद कीट एवं रोग प्रबंधन के लिए छिड़काव करना बहुत आवश्यक होता है। 
  • इस अवस्था में मिर्च की फसल में रस चूसक कीट जैसे थ्रिप्स, एफिड आदि के अलावा कवक जनित बीमारियाँ जैसे डम्पिंग ऑफ आदि का प्रकोप भी होता है। 
  • इसी के साथ मिर्च के पौधों की अच्छी वृद्धि के लिए वृद्धि कारकों का भी उपयोग करना पड़ता है।  
  • कीट एवं रोग प्रबंधन में निम्र उत्पादों का उपयोग करना चाहिए।
  • इन सब के नियंत्रण के लिए थियोफिनेट मिथाइल @ 300 ग्राम/एकड़ + थियामेथोक्साम 25% WP@100 ग्राम/एकड़ + सीवीड @400 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें। 
Share