खेतों में सल्फर की कमी एवं इसे दूर करने वाले उपाय

👉🏻किसान भाइयों, खेतों में सल्फर की कमी एक वास्तविक समस्या है, और इसे शीघ्र ही सुधारा जाना चाहिए l अतः सल्फर युक्त उर्वरकों का उपयोग करके खेतों में सल्फर की कमी को दूर किया जा सकता है और फसलों से अधिक से अधिक उत्पादन लिए जा सकता है l 

👉🏻सल्फर विभिन्न फसलों की उपज व गुणवत्ता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है l 

👉🏻तिलहनी फसलों में तेल की मात्रा एवं प्रोटीन प्रतिशत बढ़ाने में भी सहायक होता है l 

👉🏻सल्फर की कमी को दूर करने के लिए सल्फर युक्त उर्वरक का चयन फसलों, उनकी किस्मों तथा आसान उपलब्धि पर निर्भर करता है l 

👉🏻फसलों के लिए अनिवार्य तत्व के रूप में सल्फर के स्त्रोत व उनमे सल्फर प्रतिशतता निम्न प्रकार है –

सल्फर युक्त उर्वरक

सल्फर प्रतिशतता

अमोनियम सल्फेट 

24 

अमोनियम सल्फेट नाइट्रेट 

15 

अमोनियम फास्फेट सल्फेट

15 

कैल्शियम सल्फेट [ जिप्सम ]

14 – 20 

फास्फो जिप्सम

11 

सिंगल सुपर फास्फेट

12 

पोटेशियम सल्फेट 

10 

पोटेशियम मैग्नीशियम सल्फेट

16 – 22 

जिंक सल्फेट

15 

पाइराइट 

22 – 24 

👉🏻सामान्यतः अधिकांश फसलों में सल्फर का उपयोग 10 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से किया जाता है l ध्यान रखें यदि मृदा अम्लीय है तो अमोनियम सल्फेट एवं पौटेशियम सल्फेट का प्रयोग उपयुक्त रहता है। क्षारीय मृदा में सिंगल सुपर फास्फेट या जिप्सम का उपयोग करना चाहिए। 

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share