पौधशाला में आर्द्रगलन से होंगे भयंकर परिणाम, समय रहते करें बचाव

Damping off disease is a big problem in nursery
  • पौधशाला में आर्द्र जड़ गलन रोग एक सामान्य बीमारी है जो ज्यादातर नर्सरी/पौधशाला में अंकुर/पौध/सीडलिंग अवस्था में होती है। यह रोग बहुत जल्दी फैलकर पौध को संक्रमित करता है और उन्हें मार देता है।

  • यह रोग मृदा जनित फफूंद जैसे पीथियम/फाइटोफ्थोरा/राइजोक्टोनिया/ फ्युजेरियम के कारण होता है।

  • इसके लक्षण में तने पर जमीन के पास वाले भाग पर भूरे पानी के धंसे हुए घाव दिखाई देते हैं। इससे धीरे-धीरे तना एवं जड़ सड़ने लग जाती है और पौधे जमीन की सतह पर गिर कर मर जाते हैं।

  • उच्च घनत्व, उच्च आर्द्रता और उच्च तापमान में लगाए गए पौधों में रोग का संक्रमण अधिक तेजी से होता है।

  • इस रोग के प्रबंधन के लिए कार्बेन्डाजिम 12% + मैंकोजेब 63% डब्ल्यूपी @ 30 ग्राम/पंप ड्रेंचिंग करें।

  • रोको (थायोफिनेट मिथाइल 70% डब्ल्यूपी) @ 50 ग्राम/पंप ड्रेंचिंग करें।

  • संचार (मैनकोज़ेब 64% + मेटालेक्सिल 8% डब्ल्यूपी) @ 60 ग्राम/पंप की दर से ड्रेंचिंग करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share