भारी बारिश के बाद अधिक नमी से मिट्टी व फसल को होंगे ये नुकसान

Damage to soil and crop due to excess moisture after heavy rains
  • पानी हर फसल के लिए जरूरी है पर वही जब अधिक हो जाए तो फसल बर्बाद भी कर सकता है।

  • भारी बारिश के बाद खेत में उचित जल निकास नहीं होने पर मिट्टी में बहुत अधिक नमी होने के कारण कवक जनित रोगों एवं जीवाणु जनित रोगों के प्रकोप होने की बहुत अधिक संभावना होती है l साथ ही अधिक नमी के कारण मिट्टी में कीटों का प्रकोप भी बहुत अधिक होने लगता है।

  • अधिक बारिश के कारण मिट्टी का कटाव होता है जिसके कारण मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है।

  • अगर हम फसल की बात करें तो फसलों में पीलापन, पत्ते मुड़ना, फसल का समय से पहले मुरझाना, फलों का अपरिपक्व अवस्था में गिरना, फलों पर अनियमित आकार के धब्बे हो जाना आदि अधिक नमी के कारण होता है l

  • इसके कारण फसल में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है जिससे फसल का उत्पादन भी बहुत प्रभावित होता है l

स्मार्ट कृषि एवं उन्नत कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों व यंत्रों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share