बंगाल की खाड़ी में बने तूफान का दिखेगा असर, इस राज्य में होगी भारी बारिश

know the weather forecast,

बंगाल की खाड़ी में इस साल का चौथा तूफान और मानसून के बाद का दूसरा तूफान फेंजल बन रहा है। श्रीलंका के पूर्वी तटों पर भारी बारिश हो रही है वहीं तमिलनाडु के भी तटीय जिलों में भारी बारिश जारी है। यह तूफान तमिलनाडु के तट के साथ-साथ आगे बढ़ेगा तथा चेन्नई के पास पहुंचकर 30 नवंबर तक कमजोर होकर फिर से डीप डिप्रेशन बन जाएगा। 29 नवंबर को पहाड़ों पर नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस आएगा जो पहाड़ों पर बर्फबारी देगा। शेष भारत का मौसम शुष्क रहेगा। 29 और 30 नवंबर को आंध्र प्रदेश सहित उड़ीसा के तटों पर भी हल्की बारिश हो सकती है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share