मक्का में फूल एवं भुट्टे बनने की अवस्था में ऐसे करें फसल प्रबंधन

Crop management in Maize at the time of flowering and cob formation
  • मक्का की फसल में फूल एवं भुट्टे बनने वाली अवस्था में फसल प्रबंधन करना बहुत आवश्यक होता है। यह अवस्था बहुत अधिक संवेदनशील होती है। इस अवस्था में निम्न उत्पादों का उपयोग बहुत आवश्यक होता है।

  • फसल में कवक जनित रोगों के नियंत्रण के लिए क्लोरोथालोनिल 75% WP @ 400 ग्राम/एकड़ या थायोफिनेट मिथाइल 70% WP @ 300 ग्राम/एकड़ या हेक्साकोनाज़ोल 5% SC @ 300 मिली/एकड़ या मैंकोजेब 75% WP @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • कीट नियंत्रण के लिए क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5% SC @ 60 मिली/एकड़ या इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG @ 100 ग्राम/एकड़ या फ्लूबेण्डामाइड 20% WG @ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार के लिए बवे कर्ब @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें। पोषण प्रबंधन के लिए 00:00:50 @ 1 किलो/एकड़ + प्रो-अमिनोमैक्स @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

मक्का की फसल में फूल एवं भुट्टे बनने की अवस्था में फसल प्रबंधन

Crop management in Maize at the time of flowering and cob formation
  • मक्का की फसल में फसल प्रबंधन समय पर करना बहुत आवश्यक होता है।
  • जब मक्का की फसल में फूल एवं भुट्टा बनने की अवस्था हो तब फसल प्रबंधन करना बहुत आवश्यक होता है।
  • मक्का की फसल में फल एवं भुट्टे बनने की अवस्था बहुत अधिक संवेदनशील होती है। इस अवस्था में निंम्र उत्पादों का उपयोग बहुत आवश्यक होता है।
  • कवक जनित रोग के प्रबंधन के लिए क्लोरोथालोनिल 75% WP@ 400 ग्राम/एकड़ या थायोफिनेट मिथाइल 70% WP @300 ग्राम/एकड़ या हेक्साकोनाज़ोल 5% SC @ 300 मिली/एकड़ या मैंकोजेब 75% WP@ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • कीटो के प्रबंधन के लिए क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5% SC @ 60 मिली/एकड़ या इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG @ या फ्लूबेण्डामाइड 20% WG @ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • पोषण प्रबंधन: 00:00:50 @ 1 किलो/एकड़ + एमिनो एसिड @ 300 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Share