देश का पहला ऑटोमेटिक हाइब्रिड ट्रैक्टर हुआ लॉन्च, 50% तक बचाएगा ईंधन

Country's first automatic hybrid tractor launched

भारतीय ट्रैक्टर बाजार में पहली बार हाइब्रिड ट्रैक्टर को लॉन्च किया गया है।
Proxecto के हाइब्रिड ट्रैक्टर का नाम HAV S1 है और इसमें कई एडवांस फीचर्स व तकनीक को शामिल किया गया है।

वर्तमान समय में HAV S1 ट्रैक्टर भारत का इकलौता हाइब्रिड ट्रैक्टर है, जो बिना किसी बैटरी पैक के साथ आता है। यह ट्रैक्टर अलग-अलग ईंधन के विकल्पों पर चलाया जा सकता है। यही नहीं, अगर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध हो, तो इस ट्रैक्टर को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ट्रैक्टर की निर्माता कंपनी के अनुसार, इसका S1 मॉडल आम ट्रैक्टर के मुकाबले 28% और S2 मॉडल करीब 50% तक ईंधन बचाता है।

इस ट्रैक्टर के बेस मॉडल HAV S1 50HP की आरंभिक कीमत 9.49 लाख रुपये है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट S1+ की कीमत 11.99 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इसका एक और मॉडल S1 45HP भी है और इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये है।

स्रोत: कृषि जागरण

स्मार्ट कृषि और स्मार्ट कृषि उत्पादों व कृषि मशीनरी से संबंधित नई नई जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share