Fall army worm :- Nature of Damage and Control measures

पहली बार भारत में इस कीट का प्रकोप जुलाई 2018 में कर्णाटक राज्य में देखा गया इसके बाद यह अन्य राज्यों में भी आ गया | मक्के की फसल को नुकसान पहुंचने वाला यह कीट अन्य कीटो की तुलना में अधिक समय तक जीवित रहता हैं | इस कीट के पतंगे हवा के बहाव के साथ एक ही रात में लगभग 100 किलोमीटर तक उड़ सकते हैं इसकी एक मादा अपने जीवन काल में 1 से 2 हजार तक अण्डे देती हैं | नुकसान करने की वजह सिर्फ इनकी आबादी ही नहीं बल्कि नुकसान पहुंचाने या फसलों को खाने का तरीका भी हैं, ये कीट फसलों पर झुण्ड में आक्रमण करते हैं| जिसकी वजह से ये कुछ ही समय में पूरी फसल को नष्ट कर देते हैं यह बहु भक्षी कीट लगभग 80 प्रकार की फसलों को खाता हैं परन्तु इसका प्रिय भोजन मक्का हैं 

  • ये कीट सामान्यतया पत्तिया खाते है पर अधिक प्रकोप होने पर ये मक्के के फल को भी खाते है |
  • क्षतिग्रस्त पौधे की उपरी पत्तिया कटी फटी होती है, तथा डंठल आदि के पास नमी युक्त बुरादा पाया जाता है |
  • यह भुट्टे के ऊपरी भाग से खाना शुरू करते हैं

नियंत्रण :-

  • प्रकाश प्रपंज लगाए।
  • 5 प्रति एकड़ की दर से खेत में फेरोमोन ट्रेप लगाइये।
  • बिवेरिया बेसियाना @ 1 किलो/एकड़ स्प्रै करवाइये |
  • फ्लूबेंडामीड 480 एससी @ 60 मिली/एकड़। 
  • स्पिनोसेड 45% एससी @ 80 मिली/एकड़ | 
  • थायोडिकार्ब 75% डब्ल्यूपी @ 400 ग्राम/एकड़ | 
  • क्लोरैट्रानिलिप्रोल 18.5% एससी @ 60 मिली/एकड़ | 

इनमे से किसी एक कीट नाशक का प्रति एकड़ की दर से 150 लीटर पानी के साथ घोल बना कर छिड़काव करे।

Share

How much and when apply fertilizer in corn:

  • गोबर की अच्छी सड़ी खाद 10 टन प्रति एकड़ अंतिम जुताई के समय मिलाये |
  • मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध नहीं होने पर यूरिया 20 किलो, डीएपी 70 किलो और पोटाश 35 किलो प्रति एकड़ के अनुसार बुवाई के समय देना चाहिए |
  • फसल में बेसल डोज मिट्टी, किस्म और अन्य कारकों पर भिन्न हो सकता है।
  • मक्का की फसल में यूरिया की कुल आवश्यकता 60-72 किग्रा/एकड़ होती है। यूरिया की पूरी मात्रा को निम्न अनुसार देना चाहिए | 
न.        फसल अवस्था       नाइट्रोजन  (%)
1 बेसल (बुवाई के समय )         20
2 V4 (चार पत्ती की अवस्था ) 25
3 V8 (आठ पत्ती की अवस्था) 30
4 VT (फूल आने के बाद ) 20
5 GF (दाने भरने की अवस्था ) 5

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Fall army worm :- Nature of Damage and Control measures

हानि:-

  • ये कीट सामान्यतया पत्तिया खाते है पर अधिक प्रकोप होने पर ये मक्के के फल को भी खाते है |
  • क्षतिग्रस्त पौधे की उपरी पत्तिया कटी फटी होती है, तथा डंठल आदि के पास नमी युक्त बुरादा पाया जाता है |
  • यह भुट्टे के ऊपरी भाग से खाना शुरू करते हैं

नियंत्रण :-

  • लाईट ट्रेप लगाए |
  • 5 प्रति एकड़ मादा की खुशबु वाले फेरोमोन ट्रेप सेट लगाए |
  • ईल्ली दिखाई देने पर निम्न में से किसी एक कीटनाशक का स्प्रे करें|
  • फ्लूबेंडामीड 480 एससी @ 60 मिली/एकड़।
  • स्पिनोसेड 45% एससी @ 80 मिली/एकड़
  • थायोडिकार्ब 75% डब्ल्यूपी @ 400 ग्राम/एकड़
  • क्लोरैट्रानिलिप्रोल 18.5% एससी @ 60 मिली/एकड़ |

इनमे से किसी एक कीट नाशक का प्रति एकड़ की दर से 150 लीटर पानी के साथ घोल बना कर छिड़काव करे।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Maize:- Basis for Selection of Variety

 

6240 + सिनजेंटा 5 किलो / एकड़ 60 x 30-45 सेमी (पंक्ति x पौधा) 4-5 cm. खरीफ और जायद नारंगी पीला उत्कृष्ट नोक, बोल्ड कर्नेल के साथ समान और आकर्षक पौधे, बहुत सारी जगहों के लिए अनुकूलित हाइब्रिड किस्म, प्रबंधन के लिए अच्छा। 6240 से अधिक उपज देता है क्योंकि यह बीज कीटनाशक तथा फफूंदनाशक आदि से उपचारित किया हुआ आता हैं |    
सिनजेंटा एस 6668 5 किलो / एकड़ 60 x 30-45 सेमी (पंक्ति x पौधा) 4-5 cm. खरीफ और जायद नारंगी उच्च प्रबंधन के साथ सिंचित क्षेत्रो के लिए उपयुक्त, आकर्षक नारंगी कर्नेल और दाने टिप तक भरे रहते हैं, बड़े भुट्टे उच्च उपज
पायनियर 3401 5 किलो / एकड़ 60 x 30-45 सेमी (पंक्ति x पौधा) 4-5 cm. खरीफ और जायद नारंगी पीला शेलिंग प्रतिशत 80-85 % तक होता हैं एक भुट्टे में 16-20 लाइन होती हैं, नारंगी रेशे, भुट्टे में दाने शीर्ष तक भरे रहते हैं, लम्बी अवधि लगभग 110 दिन, उपज लगभग 30-35 क्विंटल

 

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Weed Management in Corn

  • एट्राजीन 50% डब्लू.पी. @500 ग्राम/एकड़ को 200 लीटर पानी में घोलकर बुवाई के दूसरे या तीसरे दिन अंकुरण से पूर्व प्रयोग करने से खरपतवार नष्ट हो जाते हैं |
  • बुवाई के 20-25 दिन बाद या 4-5 पत्ती की अवस्था में 2,4-D डाइमेथाइल अमीन साल्ट 58% एस.एल.@ 600 मिली/एकड़ घोल बनाकर फ्लेट फेन नोज़ल से स्प्रे करें |
  • जब खरपतवार 4-6 पत्ती की अवस्था में हो तब टेम्बोट्रायोन 42% एससी @ 115 मिली/एकड़ की दर से स्प्रे करें |
  • जब खरपतवारनाशी का उपयोग किया जाए उस समय मिट्टी में पर्याप्त नमी होनी चाहिए |
  • खरपतवारनाशी के प्रयोग के बाद मिट्टी से छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए |
  • यदि दलहन फसल साथ में लगी हैं तो एट्राजीन तथा 2,4-D का उपयोग नहीं करना चाहिए इसके जगह पेंडीमेथलीन @ 300 ग्राम/एकड़ का प्रयोग अंकुरण पूर्व बुवाई के 3-5 दिन में करना चाहिए |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Qualities of selected Maize Variety

 

क्रमांक . किस्मो के नाम बीज दर प्लांट स्पेसिंग बुवाई की गहराई बुवाई का समय दानो का रंग अधिक जानकारी
1 ADV 759 8 किलो/एकड़ 60 सेमी x 22.5 सेमी (पंक्ति x पौधा) 4-5 सेमी.. खरीफ-115-120 दिन, रबी -125-135 दिन अधिक उपज क्षमता, समान रूप से लंबा भुट्टा, टिप तक भरने के साथ साथ बड़े दाने, पंक्तियों की संख्या 14, वर्षा आधारित क्षेत्र के लिए उपयुक्त
2 PAC 751 एलीट 60 x 30-45 सेमी (पंक्ति x पौधा) 4-5 सेमी. खरीफ-115-120 दिन, रबी -125-135 दिन नारंगी पीला रेनफेड क्षेत्र के लिए उपयुक्त, समान छोटे अनाज के साथ नारंगी पीले चमकदार दाने, उच्च शैलिंग प्रतिशत  (85%)। 18-20 पंक्तियों की संख्या, पौधे की ऊँचाई 5.5-6.5 फीट (मध्यम), उपज – 30 क्विंटल/एकड़ चौड़ी पत्तियां, भुट्टे परिपक्व होने के बाद भी पौधे हरे रहते हैं जोकि चारे के लिए उपयुक्त हो।
3 6240 सिनजेंटा 5 किग्रा / एकड़ 60 x 30-45 सेमी (पंक्ति x पौधा) 4-5 सेमी खरीफ और जायद (80-85 दिन) नारंगी पीला चारे के लिए उपयुक्त किस्म, अधिक उपज, दाने टिप तक भरे होते हैं, सेमी-डेंट प्रकार के दाने,  पौधे परिपक्व होने पर भी हरे ही रहते हैं। लगभग सभी जगह के लिए अनुकूलन। अच्छी उपज, डंठल और जड़ सड़न रोग तथा रस्ट के प्रति प्रतिरोध किस्म |

 

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Fertilizer Management in Maize leads to more yield

  • मक्का की अधिक उपज लेने के लिए संतुलित उर्वरको की मात्रा का उपयोग करना चाहिए
  • मक्का की फसल लेने से पहले खेत में 8-10 टन/एकड़ की दर से सड़ी हुई गोबर की खाद मिला दे
  • बुवाई के समय यूरिया @ 65 किलो/एकड़ + डीएपी @ 35 किलो/एकड़ + एमओपी @ 35 किलो/एकड़ + कार्बोफ्यूरान @ 5 किलो/एकड़ की दर से जमीन से दे
  • बुवाई के 15-20 दिन बाद मैग्नेशियम सल्फेट @ 10 किलो/एकड़ + जिंक सल्फेट @ 10 किलो/एकड़ + ज़ियोरायजा @ 8 किलो/एकड़ की दर से दे।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ लाइक और शेयर करें।

Share

Control of fall armyworm in Maize

हानि:-

  • ये कीट सामान्यतया पत्तिया खाते है पर अधिक प्रकोप होने पर ये मक्के के फल को भी खाते है |
  • क्षतिग्रस्त पौधे की उपरी पत्तिया कटी फटी होती है, तथा डंठल आदि के पास नमी युक्त बुरादा पाया जाता है |
  • यह भुट्टे के ऊपरी भाग से खाना शुरू करते हैं

नियंत्रण :-

  • लाईट ट्रेप लगाए |
  • 5 प्रति एकड़ मादा की खुशबु वाले फेरोमोन ट्रेप सेट लगाए |
  • ईल्ली दिखाई देने पर निम्न में से किसी एक कीटनाशक का स्प्रे करें|
  • एमामेक्टीन बेंजोएट 5% SG @ 100 ग्राम प्रति एकड़
  • फिप्रोनिल 5% SC @ 400 मिली प्रति एकड़
  • क्लोरोपाइरीफॉस 50% EC @ 400 मिली प्रति एकड़

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share