खीरे की फसल में लीफ माइनर (पत्ती सुरंगक) का करें नियंत्रण

Control of Leaf Miner in Cucumber Crop
  • इसका वयस्क रूप एक हल्के पीले रंग की मक्खी होती है जो पत्तियों पर अंडे देती है।
  • इससे पत्तियों पर सफेद टेढ़ी मेढ़ी धारियां बन जाती है तथा अधिक प्रकोप होने पर पत्तियाँ सूख कर गिर जाती हैं।
  • लीफ माइनर से प्रभावित पौधों में फलन की समस्या आती है जिससे उपज में कमी आ जाती है।
  • इसके नियंत्रण हेतु एबामेक्टिन 1.8% EC @ 160 मिली या साइपरमैथ्रिन 4% EC + प्रोफेनोफॉस 40% EC 400 मिली के साथ जैविक बिवेरिया बेसियाना 5% WP 500 ग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
Share