लौकी की फसल में लीफ माइनर (पत्ती का सुरंगी कीट) नियंत्रण

Control of Leaf Miner in Bottle Gourd
  • यह कीट मुख्य रूप से लौकी की फसल को नुकसान पहुँचाता है। इस कीट की सुंडी व कैटरपिलर सबसे पहले लौकी के पौधे की पत्तियों को नुकसान पहुंचाते हैं।
  • अंडे से सुंडी निकलने के बाद सुंडी रेशमी धागे के साथ पत्तियों पर एक घुमावदार जाली बना देती है और शिराओं के बीच से पत्ती को खाती है।
  • इस कीट के नियंत्रण के लिए एबामेक्टिन 1.9% EC @ 150 मिली/एकड़ या स्पिनोसेड 45% SC@ 70 मिली/एकड़ या प्रोफेनोफोस 40% + सायपरमेथ्रिन 4% EC@ 400 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Share